नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत में कराया सेनेटाइजर का छिड़काव

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह : बाह ब्लॉक के बरहा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार द्वारा आज ग्राम पंचायत के गाँवों में स्कूल, पंचायत भवन,आँगन वाड़ी केंद्र और गावँ की गलियों को सेनेटाइज कराया गया।गाँव और देहात में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन स्तर से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही गाँव के प्रधानों को भी इस महामारी से निपटने में सहयोग करने को कहा जा रहा है।
ग्राम प्रधान भी सरकार का सहयोग कर रहे हैं।सोमवार दोपहर को बाह ब्लॉक के बरहा ग्राम पंचायत में नव निर्वाचित प्रधान राजकुमार द्वारा पंचायत के सभी गावँ के स्कूल, पंचायत भवन,गांव की हर गली हर घर को सेनेटाइज कराया गया। गावँ में सेनेटाइजर का छिड़काव होने से ग्रामीण खुश दिखाई दिए और उन्होंने गावँ में कराए जा रहे सेनेटाइजर के छिड़काव को एक अच्छा कदम बताया।ग्रामीणों ने कहा कि सोडियम हाइपो क्लोराइड के छिड़काव से गावँ में कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा और लोग इस महामारी से बच पाएंगे।वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गावँ में सबका साथ सबका विकास योजना के तहत बिना भेदभाव विकास कार्य कराए जाएंगे।
वहीं बाह के ग्राम पंचायत हिंगोटखेड़ा में नवनिर्वाचित प्रधान सौरभ शर्मा ने युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया। ग्राम पंचायत सचिव इंद्रेश सेंगर ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उनके साथ रोजगार सेवक अवलेश कुमार व सफाई कर्मचारी रामलखन भी मौजूद रहे।