नेहरू युवा केन्द्र अम्बेडकरनगर जिले के तत्वावधान में आयोजित गंदगी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम

संवाददाता पंकज कुमार। नेहरू युवा केन्द्र अम्बेडकरनगर जिले के तत्वावधान में आयोजित गंदगी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का 08-08-2020 से 15-08-2020 तक जिला युवा समन्वयक मीनू बोहरा के निर्देशानुसार जहांगीरगंज गांव के बिभिन्न ग्रामसभाओं में अभियान को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है।
जन जागरूकता के माध्यम से इसे एक जन अभियान बनाने में अपना योगदान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रईस अहमद युवा मंडलो के सहयोग से बखूबी निभा रहे है। कार्यक्रम में जैसे गांव में सिगंल युज प्लास्टिक का एकत्रितकरण एंव नष्ट, सार्वजनिक स्थल, भवन की साफ सफाई एंव श्रमदान, गांव में वृक्षारोपण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई, तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का वंदन कर खुले में सौच मुक्त हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। गंदगी मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर ले जाने मे युवा मंडल का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित जमील, सलमान, अमिताब, रेहाना, हैदर अली, अलमान, आफ्रीन, नाशरीन, बिसमिल, काजल, नाजिया, बदरेआलम, रिजवान, मो0 युनुस, इरसाद, ईसांद, साहिल आदि लोग उपस्थित रहे।