Breaking Newsई-पेपरबिहार: बेतिया

Bihar news कई  अपरधो का वांछित नक्सली गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लौकरिया थाना क्षेत्र से कई नक्सली कांडों के वांछित एक नक्सली को गिरफ्तार किया है

Bihar news कई  अपरधो का वांछित नक्सली गिरफ्तारउक्त जानकारी देते हुए बगहा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लौकरिया थाना के चमकी टोला मे बुध्दवार की सुबह छापामारी कर कई कांडों के वांछित फरार चल रहे एक नक्सली सुरेन्द्र राम उर्फ जयंत उर्फ सागर पिता चंद्रदेव राम ग्राम काशी पकड़ी थाना राजेपुर जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के क्रम में विभिन्न जिला अंतर्गत कुल 32 नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है पुलिस दल का नेतृत्व एसपी अभियान बगहा एवं रामनगर एसडीपीओ कर रहे थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स