संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा।
एमएसएमई-विकास कार्यालय, आगरा द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता (PMS) योजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय वेंडर (विक्रेता) विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन रेलवे, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग एवं GeM पोर्टल पर केंद्रित विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एमएसएमई तकनीकी विकास केंद्र (PPDC), फाउंड्री नगर, हाथरस रोड, आगरा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पल्लवी जामवाल ने सुरक्षा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों की जरूरतों तथा GeM पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागी उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।
श्री गगन गोयल, डीआरएम, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, आगरा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत वंदे भारत ट्रेन सहित रेलवे परियोजनाओं में एमएसएमई की भूमिका और उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।

ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग पर सत्र में श्री आकाश मित्तल, निदेशक, मित्तल कंप्यूटर एजुकेशन इंडस्ट्री, आगरा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और GeM पोर्टल के माध्यम से विपणन रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
रेलवे खरीद प्रक्रिया पर बोलते हुए श्री विवेक दिवाकर, डिविजनल मटेरियल मैनेजर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने GeM एवं IREPS पोर्टल, सार्वजनिक खरीद नीति और एमएसएमई के लिए निर्धारित प्रावधानों की जानकारी साझा की।
श्री कपिल कुमार, सीनियर मैनेजर, एनपीसीआईएल ने प्रतिभागियों को GeM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया और एनपीसीआईएल में आवश्यक वस्तुओं की जानकारी दी।
श्री पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, कार्यालय प्रमुख, SC/ST हब तथा श्री रूपेश बघेल, सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, भारतीय रेलवे ने बैंकिंग संबंधी समस्याओं, तकनीकी विषयों और रेलवे में विद्युत आवश्यकताओं पर चर्चा की, जिनकी खरीद GeM के माध्यम से की जाती है।
श्री सचिन राजपाल, प्रधान निदेशक, PPDC ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं श्री नरेश कुमार पीपल, गेल गैस इंडिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में गेल गैस आगरा द्वारा 10.5 करोड़ रुपये की खरीद एमएसएमई से की गई, जिससे प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने अनुभव साझा किए। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में श्री अभिषेक सिंह, सहायक निदेशक एवं श्री अवधेश कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, एमएसएमई-विकास कार्यालय, आगरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच संचालन सुश्री नेहा मेहतो, सहायक निदेशक ने किया, जबकि कार्यक्रम का समन्वयन श्री जितेंद्र कुमार यादव, सहायक निदेशक द्वारा किया गया।
इस आयोजन में एमएसएमई कार्यालय से सुश्री शुभांगी, सुश्री नेहा यादव, श्री सुनील पांडे, श्री रविकांत, मो. इमरान, श्री अंशुल तिवारी, श्री ऋषभ सोनकर, श्री दशरथ बघेल, श्री पंकज पटेल, श्री लोकेश एवं श्री मनीष सहित अन्य कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।