Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सांसद प्रो कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित भरेह, हरौली, ललूपुरा, कुवरपूरा इलाको का दौरा कर बाढ़ प्रभावितो से मुलाकात की। प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सरकार से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। चाहे किसी का मकान गिरा हो या फसल डूबी हो हर किसी को मदद दिलाई जाएगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, सांसद के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।