Agra News : मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर लगाये मनमानी करने के आरोप

संवाददाता सुशील चंद्र। विकासखंड बाह के ग्राम पंचायत हिंगोटखेड़ा के मनरेगा मजदूरों ने आज उप जिलाधिकारी बाह को शिकायत पत्र देकर काम दिलाए जाने की मांग की है। मनरेगा मजदूरों का कहना है की ग्राम प्रधान अवधेश कुमार द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कामों में मनमर्जी की जा रही है।प्रधान द्वारा अपने पक्ष के लोगों को ही काम दिया जा रहा है बाकी लोगों को ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक काम नहीं करने दे रहे हैं।काफी मिन्नतें करने पर भी जॉब कार्ड धारकों को हड़काकर भगा देते हैं और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं।जॉब कार्ड धारकों का कहना है कि वे लोग पिछले चार-पाँच माह से घर में बेरोजगार बैठे हैं ।
काम न होने के कारण अब भूखे मरने की समस्या खड़ी हो गयी है जिस कारण मजबूर होकर आज दो दर्जन से अधिक जॉब कार्ड धारक ब्लॉक परिसर में बी.डी. ओ.कार्यालय में शिकायत पत्र लेकर पहुँचे और उनके न मिलने पर प्रार्थना पत्र को कार्यालय कर्मियों को देकर उपजिलाधिकारी बाह के कार्यालय में फरियाद करने पहुँचे। मनरेगा मजदूरों ने उपजिलाधिकारी से काम दिलवाए जाने की माँग की है।प्रार्थना पत्र देने वालों में जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश,धर्मवीर,रवि कुमार, अजय कुमार, सुरेंद्र, इंद्रजीत गिर्राज ,प्रमोद ,अमन रामसनेही, सोनू ,नरेंद्र गोरेलाल आदि रहे