उतरप्रदेश

जनपद मऊ के थाना घोसी क्षेत्र की दिमागी रूप से कमजोर महिल लापता

संवाददाता पंकज कुमार

जनपद मऊ के थाना घोसी अन्तर्गत गुमशुदा की तलाश शुभावती देवी पति शिव मंगल प्रसाद ग्राम बनकरा खुर्द पोस्ट सुल्तानपुर थाना घोसी जिला मऊ की स्थाई निवासी है। सुभावती देवी उम्र लगभग 40 वर्ष लंबाई 5 फुट हुलिया- रंग सावला है कपडा़ मे हरा कलर की साड़ी पहनी है। गरम साल हरा और पीले कलर की साल साथ में ली है। पैर में चप्पल पहने हुई है।

img 20211228 184850

 

आपको बता दें कि शुभावती देवी की कुछ दिनों से इनकी दिमाग की हालत कुछ ठीक नहीं है। 27 दिसंबर 2021 को सुबह लग भग 4 बजे घर से बिना बताए चली गई हैं ।इनके दिमाग की हालत कुछ ठीक नहीं चल रही है ।मगर अब तक घर वापस नहीं आई है।

इनकी तलाश इनके परिवार वालों ने आस पास के गांवो मे जा कर ढूंढा पर कहीं पता नहीं चला तब इनके परिजनों ने रिश्तेदारों के घर जाकर व फोन कर पूछा तो उन लोगों ने कहा कि हमारे यहां सुभावती देवी नहीं आई है। अब तक इनका कोई सुराग पता नहीं चला इसके बारे में कोई सूचना किसी व्यक्ति को मिले तो निम्न पते पर सूचना देने की कृपा करें ।

मोबाइल नंबर

7052789857.9795244649,8935010977।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स