Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra news -Meet at Agra 2025: आगरा बनेगा फुटवियर इंडस्ट्री का ग्लोबल हब, 7 से 9 नवम्बर तक होगा 17वाँ संस्करण

250+ एग्जीबिटर्स और 25,000 से अधिक विजिटर्स की उम्मीद, नई तकनीक व इनोवेशन के साथ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फेयर की तैयारियाँ पूरी

 

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा। फुटवियर उद्योग का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ “Meet at Agra 2025” इस वर्ष 7 से 9 नवम्बर तक आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना गाँव (NH–2) में आयोजित होगा।
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (AFMEC) द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय फेयर में भारत सहित कई देशों के 250 से अधिक एग्जीबिटर्स भाग लेंगे, जबकि 25,000 से अधिक विजिटर्स के शामिल होने की उम्मीद है।

अध्यक्ष गोपाल गुप्ता एफमेक ने बताया कि “Meet at Agra” को करीब 19 वर्ष पहले कैप्टन ए.एस. राणा ने शुरू किया था ताकि जूता उद्योग की सप्लाई चेन को मजबूत बनाया जा सके। “आज यह आयोजन एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन चुका है जो इंडस्ट्री को दिशा और पहचान दोनों दे रहा है।”

उन्होंने कहा कि इस बार फेयर में वित्तीय संस्थान, रेटिंग और फैक्टरिंग एजेंसियाँ भी शामिल होंगी ताकि कारोबारी वित्तीय योजनाओं और अवसरों से जुड़ सकें। “अगर सप्लाई चेन मजबूत होगी तो निर्माता और निर्यातक दोनों सशक्त होंगे यही ‘मेक इन इंडिया’ की असली भावना है।”

एफमेक संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि अब यह आयोजन वर्ल्ड फुटवियर कैलेंडर का हिस्सा बन चुका है और दुनिया भर के कारोबारी हर साल इसका इंतजार करते हैं।

उपाध्यक्ष राजीव वासन ने कहा कि “यह फेयर कंपोनेंट इंडस्ट्री और मैन्युफैक्चरर्स के बीच सेतु का काम कर रहा है। इस बार तकनीकी सत्रों में डिजाइन ट्रेंड्स, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जैसे विषयों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।”

एफमेक पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए.एस. राणा ने कहा कि “भारत वैश्विक फुटवियर उत्पादन का लगभग 13% हिस्सा रखता है, लेकिन निर्यात में केवल 2.2%। उत्पादन और निर्यात दोनों में अपार संभावनाएँ हैं।”

Meet at Agra 2025” का उद्घाटन 7 नवम्बर को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा किया जाएगा।

मुख्य आकर्षण और संभावनाएँ:

250+ एग्जीबिटर्स और 25,000+ विजिटर्स

8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स

ग्लोबल डिजाइन ट्रेंड्स और तकनीकी सत्र

वित्तीय संस्थानों व एक्सपोर्ट अवसरों पर विशेष चर्चा

‘मेक इन इंडिया’ विज़न को बढ़ावा

एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा कि “भारत अब चीन का मजबूत विकल्प बन रहा है। यह हमारे लिए अवसरों का समय है।”
वहीं विजय सामा (The Shoe Factors Federation) ने सुझाव दिया कि “तीन डॉलर आयात मूल्य से कम के फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी 35% होनी चाहिए ताकि घरेलू उद्योग को प्रोत्साहन मिले।”

फेयर में ललित अरोरा, दीपक मनचंदा, विजय निझावन, रेनुका डंग, नकुल मनचंदा, अर्पित ग्रोवर सहित अनेक उद्योग जगत की हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स