मेरठ न्यूज: पश्चिम क्षेत्र मीडिया सेंटर का शुभारंभ

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ क्षेत्र में पश्चिम क्षेत्र मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम, सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल द्वारा किया गया। उसके बाद पत्रकार वार्ता करते हुए। वहा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जफर इस्लाम ने उत्तर प्रदेश व देश की सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आईटी पार्क, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को मीडिया बंधु के समक्ष रखा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर, मयंक जैन, लोकेश आदि कार्यकर्ता व मेरठ शहर से आई काफी आम जनता भी उपस्थित रही।