मेरठ न्यूज: पांडव नगर कॉलोनी में किया सेनेटाइजर।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले आज 24 मई को बीजेपी पार्षद श्रीमती स्वाति बंसल द्वारा वार्ड 46 में फिर से जे ब्लॉक पांडव नगर ईडब्ल्यूएस न्यू सर्वोदय कॉलोनी संजय नगर नेगी बेकरी हेल्थ पोस्ट हनुमान मंदिर के आसपास की गलियां टावर वाली गली आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का कार्य किया Iओर शाम को फागिंग अभियान का कार्य भी कराया जा रहा है। ताकि कालोनी में कोई भी इंसान बडों से लेकर बचचों में कोई भी किसी भी तरह की बीमारी से ग्रशित न हो। सैनिटाइजेशन के कार्य से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। की कोविड 19 की चैन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके। ताकि वो जनता को इस महामारी से ग्रशित होने से बचा सके। सरकार के आदेशानुसार श्रीमती स्वाति बंसल जी कालोनी के लोगों के सवास्थ्य को लेकर चितिंत है। और जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी वजह के सड़को पर ना निकले।सेनेटाईजर और मास्क आदि का प्रयोग करें। और आपस में दूरी बनाए रखे। और खुद भी सुरक्षित रहें। और दूसरो को भी सुरक्षित रखे।