संवादाता: मनीष गुप्ता
01:- मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने टीम के साथ वारण्टी अभियुक्त अखलाक पुत्र फीकू कुरैशी निवासी दुग्ध प्लान्ट के पास धौलडी थाना जानी मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 1137/2019 व मु0अ0सं0 429/2011 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 चालानी थाना जानी मेरठ को समय करीब 10.40 बजे दिनांक 14 जनवरी वारण्टी के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।तथा वारण्टी अभियुक्त खालिद पुत्र अब्दुल रहमान नि0 सिसौला कला थाना जानी मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 17692/2019 तथा मु0अ0सं0 562/2018 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना दौराला मेरठ को समय करीब 10.30 बजे दिनांक 14 जनवरी को वारण्टी के मस्कन से गिरफ्तार किया गया । वारण्टी अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- अखलाक पुत्र फीकू कुरैशी निवासी दुग्ध प्लान्ट के पास धौलडी थाना जानी मेरठ वाद संख्या 1137/2019 व मु0अ0सं0 429/2011 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 चालानी थाना जानी मेरठ ।
2- खालिद पुत्र अब्दुल रहमान नि0 सिसौला कला थाना जानी मेरठ वाद संख्या 17692/2019 तथा मु0अ0सं0 562/2018 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना दौराला मेरठ ।
02:- मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान के दौरान थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त अफजाल पुत्र बाबू धोबी निवासी जमनानगर थाना खरखोदा मेरठ समय करीब 11:00 बजे गिरफ्तार किया गया। जो एसटी नंबर 1218/12 धारा 3/25 ए एक्ट मे एडीजे 17 मेरठ में काफी समय से फरार चल रहा था। जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रॉबिन कुमार कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे।थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में टीम बनाकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है वारंटियों के खिलाफ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर विशेष रूप से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चला रहे हैं।