मेरठ न्यूज: शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट व टेम्पो के फर्जी कागजात बरामद।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियुक्त अजय पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम सरावा थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ को आज 16 अक्टूबर हापुड अड्डे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से UP 37 AT 3922 के विक्रय संबंधित तैयार किए गए जाली कागजात बरामद किए गये। श्रीमती ममता पत्नी श्री प्रदीप कुमार सूबेदार निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखोदा मेरठ द्वारा 05 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन पर सूचना अंकित कराई की टेंपो संख्या UP 26 AT 2811 द्वारा बेगम पुल से हापुड़ अड्डा के लिए अपनी दो बच्चियों के साथ बैठी थी टेंपो चालक एवं उसके दो अन्य साथियों द्वारा उनके बैग से ₹9000 नकद चोरी कर लिए गए तथा टेंपो से उतरते समय उतरने का विरोध किया गया ।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या 260/21 धारा 341,379 आईपीसी पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना के दौरान यह तथ्य पाया गया कि टेंपो मालिक अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल माबूद निवासी उल्दन थाना खरखोदा तथा उसके साथी नावेद पुत्र आरिफ उर्फ पप्पू निवासी हापुर चुंगी रसूलपुर थाना लिसाड़ी गेट द्वारा टेंपो संख्या UP 37 AT 3922 पर फर्जी नंबर प्लेट UP 26 AT 2811 लगाकर उक्त महिला ममता को सवारी के रूप में बिठा कर उनके बैग से रुपए चोरी कर लिए गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अजय पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम सरावा थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़। बरामदगी का विवरण टेम्पो नंबर (बरामद 06 अक्टूबर), फर्जी नम्बर प्लेट, टेम्पों के फर्जी कागजात।