Breaking Newsअपराधउतरप्रदेश

मेरठ न्यूज: वाहन चोर दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनीष गुप्ता : अवगत कराना है कि दिनांक 16.12.2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चोर व तलाश वांछित अभियुक्त व वाहन चेकिंग के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी के निर्देशन में एस एस आई विनोद कुमार मय हमराहीयान के सेंट्रल मार्केट चौराहा पर समय करीब 02:20 बजे चेकिंग कर रहे थे। तब ही दो व्यक्ति मोटरसाकिल बुलेट पर तेजी के साथ आते दिखाई दिए। रोकने का प्रयास किया पर रुके नहीं और अपनी बुलेट मोटरसाकिल को वापस पर पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। तब ही हम पुलिस वाली ने मौके पर एकदम घेरघोट कर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों वाहन चोरी करके वाहनों को बेचते हैं।

Meerut News: Vehicle thief arrested two accused

यह बुलेट मोटर साइकिल नंबर UP 15 DF 6777 भी हमने शास्त्री नगर से 14-15 दिन पहले चोरी की थी। उक्त दोनों शातिर किस्म के चोर/लुटेरे है। जो वाहन चोरी कर वाहन का नंबर बदल कर ओएलएक्स पर फर्जी नाम पते की आईडी बना कर विज्ञापन देकर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाकर कर चोरी किए हुए वाहनों को बेचते थे। दोनो अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की गई। 04 बुलेट मोटर साइकिल व दो होंडा शाइन मोटर साइकिल व एक स्पेलेंडर मोटर साइकिल बरामद की गई। बरामद बुलेट मोटर साइकिल नंबर UP 15 DF 6777 के संबंध में पूर्व में थाना नौचंदी पर अभियोग पंजीकृत है। और बरामद अन्य वाहनों के संबंध में थाना हाजा पर उक्त अभियुक्त गण के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 568/2020 धारा 379/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम: 

प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा
वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार
उपनिरीक्षक श्री विमल कुमार
कांसटेबल – प्रविंदर, निकुंज, जयवीर और ऑपेंद्र जी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स