Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज : दो लूटो का पर्दाफाश तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

संवाददाता : मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में थाना ब्रहमपुरी पुलिस के द्वारा अभियुक्त गण शंकर पुत्र सुखबीर निवासी माता का बाग ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ, फरमान पुत्र अनीश निवासी गुदडी बाजार सराय जीना थाना कोतवाली मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अगस्त को लूटी गयी बाली व मोबाईल बरामद हुआ। घटना के सम्बन्ध मे 03 अगस्त को थाना ब्रहमपुरी मेरठ पर वादी लालू सिंह पुत्र जदवीर सिंह निवासी लक्ष्मणपुर थाना बण्डा जिला शाहजहापुर की लिखित तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 360/21 धारा 392/506 अज्ञात पंजीकृत हुआ ।

 

मेरठ न्यूज : दो लूटो का पर्दाफाश तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तारब्रहमपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले दोनो शातिर लुटेरो को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी बाली तथा मोबाइल बरामद किया गया तथा 11 जुलाई को वादी सौरभ वर्मा पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार वर्मा निवासी 933 भवानी पेन्ट वाली गली थाना ब्रहमपुरी मेरठ की माता श्रीमति सुशीला देवी के गले की चैन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या 330/21 धारा 392 पंजीकृत हुआ था सुरागरसी पतारसी कर घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्त फिरोज उर्फ भूरा पुत्र वकील उर्फ अयूब निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन श्यामनगर रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी का विवरण कानो की बाली दो टुकडो मे, एक मोबाईल फोन लावा कम्पनी, नगद 2200 रुपये। गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण शंकर पुत्र सुखबीर निवासी माता का बाग ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ, फरमान पुत्र अनीश निवासी गुदडी बाजार सराय जीना थाना कोतवाली मेरठ, फिरोज उर्फ भूरा पुत्र वकील उर्फ अमूव निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन श्यामनगर रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स