मेरठ न्यूज: 67 Kg गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 1 कार व 3 मोबाईल बरामद।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में थाना देहली गेट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त शाहआलम पुत्र करम ईलाही निवासी सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ, खुशनूद पुत्र अल्लाहरखा निवासी ग्राम बुटराणा थाना बाबरी जिला शामली, खुर्शीद पुत्र जमशेद निवासी ग्राम मांड़ी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, को दिल्ली रोड़ पर विकास ट्रैडर्स के सामने से गिरफ्तार किया गया तथा चालक महरबान पुत्र अज्ञात निवासी सुजडू थान कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर मौके से भागने में सफल रहा तथा उक्त गाँजे के तस्करी में सहयोग व प्रेरित करने में बाबर पुत्र नन्ना निवासी टाडा थाना छपरौली जिला बागपत व राशिद पुत्र युनिस निवासी ग्राम सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ व नौशाद पुत्र अज्ञात निवासी सुजडू थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर को भी अभियुक्तगणों द्वारा अपराध में लिप्त होते हुए बराबर का हिस्सेदार बताया हैं । जिनके पास से कुल 67 किलो गांजा व एक कार इंडिगो व तीन मोबाइल बरामद हुए । जिनके द्वारा आज 13 अक्टूबर समय करीब 05:20 बजे 67 किलो गांजा के पैकेटो को कार इंडिगो नंबर UP 15 BH 8199 में रखकर उडीसा से सिवालखास ले जाया जा रहा था । जिसके सम्बंध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्त मेहरबान पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम-सुजडू थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर, बाबर पुत्र नन्हा निवासी टाडा थाना छपरौली जिला बागपत, राशिद पुत्र युनिस निवासी -सिवालखास थाना जानी मेरठ, नौशाद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली टीम श्री अरविन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ, श्री करणपाल सिंह थाना प्रभारी थाना देहली गेट मेरठ, आरिफ अली थाना देहली गेट मेरठ, योगेन्द्र कुमार जी प्रभारी सर्विलास मेरठ, लोकेश सर्विलास टीम मेरठ, शहनवाज सर्विलांस टीम मेरठ, बृह्मजीत सर्विलांस टीम मेरठ, नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम मेरठ, संतरपाल सर्विलांस टीम मेरठ, दीपक सर्विलांस टीम मेरठ, राहुल कुमार सर्विलांस टीम मेरठ, मनवीर सर्विलांस टीम मेरठ, आकाश चौधरी सर्विलांस टीम मेरठ, अमित कुमार सर्विलांस टीम मेरठ, सन्दीप कुमार थाना देहली गेट मेरठ, ललित कुमार थाना देहली गेट मेरठ।