संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में 04 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशों के अनुक्रम में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा थाना लिसाड़ी गेट पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 378/2021 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक जुआ अधिनियम से संबंधित अभियुक्त दादू उर्फ राजा पुत्र असलम निवासी मकान नंबर 318/596 गली नंबर 01 घण्टे वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया l
जिसके कब्जे से 500 रूपये बरामद हुए। व मुकदमा अपराध संख्या 327/21धारा147/148/149/307/323/325/452/504/506 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू पुत्र सुखे निवासी जाकिर कालोनी गली नंबर 33 आम के पेड के सामने थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त दानिश पुत्र मोहम्मद हुसैनी निवासी गढढे वाली मस्जिद के सामने वसीर के खेत के पास मौहल्ला इत्तेफाकनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 381/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को मानननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र के जो भी व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से जुआ खेलते हुए या किसी भी प्रकार का धंधा करते हुए पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा।