संवाददाता: मनीष गुप्ता
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व समाजसेवी ने किया लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों का पर्दाफाश। कल दोपहर एक वाक्य स्वंय मेरे ही घर में मेरे पिता जी के साथ घटित हुआ। यह मामला वैक्सीनेशन से संबंधित है। जिसे हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जरूरी बताते हैं। वे सभी लोगो से वैक्सीन लगाने की अपील की थी। पर फिर भी कुछ लोग मानवता की हत्या कर रहे। इस चीज़ में भी अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं।
मेरे पापा ने राजेंद्र नगर के वैक्सीन सेंटर पर को – वैक्सीन लगवाई थी। और दूसरी डोज बीमार होने के कारण लगने मे देर हो गई थी। रविवार को वैक्सीन लगवानी थी मुझे और पापा को। पर कल ही दोपहर में जब पापा ऑफिस पर थे। तब एक मेसेज आया “congratulations you are successful vaccinated with 2nd dose of your vaccine. You can download your certificate from here” समझ नहीं आया कि बिना वैक्सीन लगवाए वैक्सीनेशन कार्ड और मेसेज कैसे आ गया। फिर शाम को पापा ने यह बात मुझे बताई। मैंने वैक्सीनेशन कार्ड देखा और वहा एक जानकार सर को फोन कर मामला बताया वो भी सुनकर चौंक गए और उन्होंने बताया कि सिस्टम पर कुछ नए लड़के आए हैं जो अपना काम निपटाने के चक्कर में ऐसी ही कर रहे हैं। बहुतों के साथ हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार जून से कोविड आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में यह हरकत कितनो की जान का खतरा बन गयी है। और डाटा के अनुसार सरकार तो निश्चिंत है की सब वैक्सीनेटिड है।एक समाजसेवी होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं यह मामला सबके सामने लाऊ। मैंने इस मामले का संज्ञान जिलाधिकारी महोदय को दिया है। मतलब बिना वैक्सीन लगे आप फुल वैक्सीनेटिड हो गये सरकारी रिपोर्ट के अनुसार। मोदी जी और योगी जी को डाटा के अनुसार भारत में लग रहा है। कि इतने लोग वैक्सीनेट हो गये हैं। पर क्या यह डाटा कार्ड सही है? क्या लोगों की जान से खिलवाड़ करना सही है? क्या सरकार को अंधेरे में रखना सही है? क्या अब इंसान अपना काम ईमानदारी से करना भूल गए हैं? क्या सारे वैक्सीन कार्ड सही है? आज यह मेरे घर में घटित हुआ तो मुझे पता चल गया वरना कितने लोगों की जान को खतरा है जो किसी को नही पता।