मेरठ न्यूज: थाना गंगानगर पुलिस द्वारा लूट की घटना का वांछित आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी गैंगस्टर एक्ट लूट करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना गंगानगर के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा आज 4 जुलाई थाना गंगानगर मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 113/2020 धारा 392 आईपीसी व अपराध संख्या 156/20 धारा 392 आईपीसी में वांछित चल रहे अभियुक्त सलमान पुत्र अनवार निवासी अंजुम पैलेस गली नंबर 1 थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को मुखबिर की सूचना पर साकेत चौपला के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सलमान
अभियुक्त सलमान उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा उपरोक्त में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सलमान पुत्र अनवार निवासी अंजुम पैलेस गली नंबर 1 थाना ब्रह्मपुरी मेरठ।