मेरठ न्यूज़: खुले में पड़े ट्रांसफार्मर के बिजली के तार। दुर्घटना को देते निमंत्रण।

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में कई जगहों पर खुले में रखे हुए ट्रांसफार्मर हादसे का कारण बन सकते हैं। ऐसे ही ईविज चोराहे सटार पलाजा पर ट्रांसफार्मर खुला छोड़ रखा है साथ ही पूरी तार भी बिखरी हुई है। लोगों ने इसके लिए मांग भी की है कि तारो को समेटा जाए। लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया। जबकि दिनभर लोगों का इस बिल्डिंग में आवागमन रहता है। इससे हमेशा खतरा मंडराता रहता है।
इन मार्ग पर वर्षों से विद्युत सप्लाई के लिये ट्रांसफार्मर लगा है जो सड़क किनारे स्थित है। यहां से दिनभर आवागमन लगा ही रहता है। सब लोग इधर ही से होकर निकलते हैं। ऊर्जा निगम कार्यालय पर अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन इतनी लापरवाही बरती जा रही है। लेकिन समस्या ऐसी ही बनी हुई है। अगर कोई भी जनहानि होती है तो कोन जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।