मेरठ न्यूज़ : बरसात को देखते हुए नालों की सफाई की गई।

संवाददाता: रेनू
मेरठ के क्षेत्र जेल चुगीं किला रोड पर दुकानों के आगे नगर-निगम के कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई करके मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया गया है, जिस कारण आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा कीचड़ बनकर सड़क पर बह रहा है। और लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है। स्थानीय निवासी कुछ लोगों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से कई गुहार लगाने के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पिछले दिनों जेल चुगीं क्षेत्र की नालियों की सफाई की थी। लेकिन उन्होंने मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया। और यहां तक कि नालों पर रखी गई सलेबो को सफाई के लिए हटाया गया था।पर दुबारा भी नहीं लगाया गया।मलबा गीला होने के कारण सड़कों पर फैल रहा है। जिस कारण लोगों का आना-जाना दुशवार हो गया है। मलबे के कारण दो पहिया वाहनों के भी रपटने का डर बना हुआ है। और इतनी बदबू हो गई कि यहा खड़े होना भी दुशवार हैं साथ में इस गंदगी से बिमारियों का सेलाब भी उमड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं सड़क में मलबे के कारण कीचड़ होने से राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र ही मलबा हटाने की मांग की है। तो नगर निगम ने सड़क पर पड़े नाले के कबाड़ को जेसीबी से ट्रैक में भरवा कर रोड पर साफ सफाई करवाई। जिससे की किसी भी इंसान वहा से आते जाते समय कोई दिक्कत ना हो।