मेरठ न्यूज: 03 घंटे में चोरी की घटना का सफल अनावरण।
चोरी की घटना का सफल अनावरण
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मोहल्ला वसंत विहार यादगार पुर निवासी अमर कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय फतेह सिंह द्वारा थाने पर अपनी मोटर साइकिल हीरो होंडा ग्लैमर UP15AS2390 घर के सामने से सुबह 6:30 बजे चोरी होने के संबंध में थाने पर लिखित तहरीर दी। जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर समय 10:20 बजे अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासा एवं बाइक की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा टीम गठित कर निर्देशित किया गया ।
चेकिंग के दौरान साकेत चौराहा के पास से अभियुक्त जितेंद्र चौहान पुत्र संतोष कुमार चौहान निवासी मकान नंबर 158 जे ब्लाक पाण्डव नगर यादगार पुर थाना सिविल लाइन मेरठ को समय 01:10 पर गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो होंडा ग्लैमर बरामद करते हुए मुकदमा में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई और अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता जितेंद्र चौहान उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र संतोष कुमार चौहान निवासी मकान नंबर 158 जे ब्लाक यादगार पुर थाना सिविल लाइन मेरठ।




