Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: तेल व्यापारी से लूट की घटना का सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 26 जुलाई को थाना भावनपुर के ग्राम हसनपुर मे अज्ञात बदमाशों द्वारा तेल व्यापारी अमित अग्रवाल कैश एकत्र कर वापस लौट रहा था। हसनपुर चौकी के अंतर्गत भारत किराना स्टोर के सामने से चार अज्ञात बदमाशो द्वारा अस्लाह दिखाकर 14 लाख 90 हजार रुपये लूट लिये थे। जिसके सम्बंध मे थाना भावनपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 278/2021 धारा 392 पंजीकृत कराया गया था। घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की गई जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की गहनता से तलाश की गई जिसके परिणामस्वरुप घटना मे शामिल बदमाशो की पहचान हेतू टीम द्वारा काफी प्रयास निरंतर किये जा रहे थे। घटना में शामिल बदमाश शातिर प्रवृति के होने के कारण बदमाशो द्वारा पुलिस को गुमराह करने हेतु 26 जुलाई को समय करीब 06 बजे थाना जाफराबाद दिल्ली से एक स्पैलेण्डर मोटर साईकिल नंबर UP14DQ8923 घटना को कारित करने के लिये चोरी की गई। जिसके सम्बंध में थाना जाफराबाद दिल्ली में मुकदमा अपराध संख्या 020136 पंजीकृत है। तथा घटना के बाद बदमाशो द्वारा मोटरसाईकिल को थाना लिसाडी गेट क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालत मे छोडकर फरार हो गये थे। घटना को अंजाम देने के लिये तेल व्यापारी के नौकर सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा अपने रिश्तेदार शाहिद उर्फ छाती फटा व शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये करीब दो माह पहले से ही तेल व्यापारी की रैकी कर पूरी जानकारी जुटा ली गई थी। तथा घटना से एक दिन पहले भी सरताज उर्फ पहाडी द्वारा अपने रिश्तेदार शाहिद को घटना का रुट रिहर्सल कराया गया था। घटना को अपने रिश्तेदार व अन्य बदमाशो को घटना कारित करने के लिये भेज दिया। तथा स्वंय हर रोज की भांति पुलिस को गुमराह करने के लिये तेल व्यापारी के यहाँ अपने काम पर चला जाता था। समय करीब 12:20 बजे दोपहर चार बदमाश दो मोटरसाईकिल स्पैलेण्डर रंग काला व अपाचे रंग सफेद से घटना को अंजाम दिया गया। 12 अगस्त को सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटी गई धनराशी मे से 500000 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल स्पैलेण्डर रंग काला व अस्लाह बरामद किया गया। बरामदगी का विवरण एक स्पैलेण्डर मोटर साईकिल नंबर UP14DQ8923, 500000 रुपये, एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ (वादी का नौकर घटना कराने वाला), शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी 33 दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी 60 फुटा समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ।घटना करने वाला फरार अभियुक्तों का विवरण शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर (घटना करने वाला), शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर (रैकी करने वाला), शोएब उर्फ बुलट पुत्र नामालूम निवासी लिसाडी गेट मेरठ (घटना करने वाला), एक अन्य अज्ञात घटना करने वाला। नोट- अभियुक्त शाह फैसल उर्फ छोटे द्वारा वर्ष 2015 मे नैनी जेल प्रयागराज से मुजफ्फरनगर पेशी पर आये बदमाश आशिफ जायदा का मर्डर पुलिस कस्टडी गोलिया बरसाकर किया गया था। जो कि बहुत ही चर्चित मर्डर रहा था।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स