संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 24 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते तलाश वाछिंत अपराधी मे प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्यागी जी एसआई मोहसिन अहमद व अमित कुमार व गुलमुनव्वर व संदीप कुमार के द्वारा विवेचना सम्पादित की जा रही है । जिसमे अभियुक्तगण अब्दुल हमीद (ससुर), मुस्कीम (ननदौई), रजीना ननद के द्वारा वादी उमर फारुख पुत्र स्वर्गीय नबाबूददीन निवासी मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ की बहन अजरा को मारपीट कर तेल डालकर जलाकर मारने का प्रयास करना व दहेज के प्रताडित करना जिसकी उपचार के दौरान मृत्यू हो जाना जैसा जघन्य कृत्य कारित किया गया था । जिसमे पूर्व मे अभियुक्त अब्दुल हमीद को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा चुका है । तथा वांछित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र यामीन निवासी केसरगंज थाना देहली गेट मेरठ की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में निर्देशानुसार मुखबीर की सूचना पर पता चला कि वांछित उपरोक्त अभियुक मुस्तकीम अपने मसकन पर मौजूद है तथा कहीं भागने की फिराक मे है, प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल के साथ अभियुक्त मुस्तकीम के घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त मुस्कीम अपने घर पर मौजूद मिला । जिसे आवश्यक बल का प्रयोग करके उसके घर पर ही गिरफ्तार कर लिया । जिसको समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –मुस्तकीम पुत्र यामीन निवासी केसरगंज थाना देहली गेट मेरठ।