Meerut News: Sixth day of Faculty Development Program organized.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, के मान्यवर कांशीराम शोध पीठ एवम इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के सौजन्य से सामाजिक एवम मानविकी विज्ञान में शोध प्रविधि एवम समंक विश्लेषण तकनीक विषय पर आयोजित 14 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के छ: दिन आज प्रथम सत्र के रिसोर्स कर्ता प्रो दिनेश कुमार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने शोध पद्धति पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया की किसी भी शोध को करने के लिए शोध पद्धति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। शोधकर्ता को शोध के इस महत्वपूर्ण आयाम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने संबोधन मे उन्होंने ज्ञानमीमांसा को स्पष्ट किया। एक अच्छे शोध को करने के लिए उन्होंने दर्शन और शोध नियम पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में प्रो धीरेश कुलश्रेष्ठ, डीन ऑफ इकोनॉमिक्स, चितकरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने डाटा कलेक्शन स्ट्रेटीज पर विस्तार से चर्चा की।
तृतीय सत्र में प्रो राजीव रंजन लिबरल आर्ट्स इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल स्टडीज शंघाई यूनिवर्सिटी शंघाई चाइना ने अपने वक्तव्य में इंडो चाइना रिलेशन पर प्रकाश डाला। चतुर्थ सत्र में प्रो पीके अग्रवाल पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला ने अपने वक्तव्य में परिकल्पाओ को विस्तार से बताया। डॉक्टर कविता गर्ग, रुचि त्यागी, रीता रानी गौर व अंजू जैन ने रिसोर्स कर्ता का स्वागत तथा आभार प्रस्तुत किया व राशिद, डॉक्टर मनमोहन गुप्ता सरिता निकुंज व तरुणा राजौरा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की रिपोर्ट राइटिंग की।