संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 03 जुलाई को बिलाल अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी बंगला नंबर 199 बाग भूसा मंडी थाना सदर बाजार मेरठ ने थाना सदर बाजार मेरठ पर आकर तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई सलीम की रात्रि में 02/03 जुलाई को समय 02:45 बजे मोहसीन नाम के व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके आधार पर अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना सदर बाजार मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 193/2021 धारा 302/506 पंजीकृत किया गया। जिसके शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा आलाकत्ल बरामदगी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक कैण्ट के मार्गदर्शन में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए 11 जुलाई को मुकदमें में वांछित अभियुक्त मोहसीन पुत्र हफीजुद्दीन उर्फ गुलदुम निवासी पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम थाना रेलवे रोड मेरठ को समय 06:15 बजे सिटी रेलवे स्टेशन मेरठ से गिरफ्तार किया ।

अभियुक्त ने पूछने पर अपने जुर्म का इकबाल किया तथा बताया कि मृतक सलीम काफी दिनो से मेरी बहन को परेशान कर रहा था। जो 02/03 जुलाई की रात्रि में 02:00 बजे हमारे घर पर आ गया था तथा मेरी बहन को जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहता था । वह बात मुझसे बर्दाश्त नही हुई ।जिस कारण मैने समाज में अपने परिवार की बदनामी के कारण गुस्से में आकर सलीम के घर के पास जाकर आड़ में छुपकर सलीम के आने का इंतजार किया तथा सलीम के आते ही मैने उसे पकड़कर गोली मार दी तथा मौके से भाग गया था ।अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयोग किये गये तमंचे व कारतूस को एमएच रोड के किनारे खाली जमीन में उगे घास फूस के झुंडो से बरामद किया गया ।अभियुक्त को 14 दिन रिमांड हेतू माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन पुत्र हफीजुद्दीन उर्फ गुलदुम निवासी पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम थाना रेलवे रोड मेरठ। बरामदगी एक तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल)
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री बिजेन्द्र पाल राणा, दिलशाद अहमद, भीम प्रसाद।