Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: घायल बेजुबान जानवर को भेजा ट्रॉमा सेंटर।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
यह बछड़ा चार पांच दिन से पड़ा हुआ था। इसके पैरों में कीड़े लग रहे थे। और इसकी पैर के ऊपर इतना गंदा घाव था। कि इसको चला भी नहीं जा रहा था। इसकी सूचना सोनू कुमार जी ने केशव कुमार गौ सेवक को दी तो तुरंत मौके पर पहुंच कर सोनू शर्मा जी जीवनदान फाउंडेशन अध्यक्ष और साथ में विकास यादव शिवम चौधरी को भी दी और वह भी मौके पर पहुंचे साथ ही डॉक्टर राघव वाल्मीकि जी को इसके ट्रीटमेंट के लिए बुलाया। और ट्रीटमेंट कराया इसके आगे ट्रीटमेंट के लिए इसको हरपाल जी से गाड़ी बुलाई ओर गाड़ी राजू जी लेकर आए और इसको ट्रामा सेंटर लेकर गए। आप से गुजारिश है की अगर कोई कोई भी गौ माता या गौवंश आपको अगर बीमार हालत में या जख्मी हालत में दिखाई दे या मृत अवस्था में दिखाई दे तो तुरंत केशव कुमार गऊ सेवक को सूचित करें।