Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: मोबाइल फोन व नगदी का सनसनीखेज खुलासा

संवादाता: मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में दिनांक 03 जनवरी को सुबह के समय गन्ना तोल लिपिक योगेंद्र सिंह पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम भदोड़ा थाना रोहटा मेरठ से रजवाहा पटरी करनावल पर मोटर साइकिल सवार अज्ञात 03 बदमाशो ने तमंचे के बल पर एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी व 8500 रूपए नगद लूट लिए। जिसके संबंध में पीड़ित तोल लिपिक द्वारा थाना सरूरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 06/2021 धारा 392/504 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

जिसमे मेरठ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में थाना सरूरपुर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कुशल कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए। सर्विसलांस की मदद से लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया। और घटना में शामिल एक शातिर बदमाश गुड्डू त्यागी पुत्र मगनस्वरूप मूल निवासी ग्राम कैथवाडी थाना रोहटा मेरठ। हाल निवासी श्रीराम कॉलोनी रोहटा रोड मेरठ को गिरफ्तार किया गया।

Meerut News: Sensational disclosure of mobile phones and cash

लूटा गया मोबाइल फोन व लूटी गई नगदी में से 1610 रूपए और अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व 02 कारतूस बरामद किए गए। जबकि लूट में शामिल अन्य दो शातिर बदमाशो की तलाश की जा रही है। थाना सरूरपुर पुलिस की तत्काल कार्रवाई से पीड़ित द्वारा जनपद मेरठ पुलिस की भुरी भुरी प्रशंशा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सरूरपुर पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषना की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार
उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, कांस्टेबल रवि मालिक, रवि मोहन, सागर वर्मा व विकास कुमार शामिल थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स