मेरठ न्यूज: रोबिन हुड आर्मी संस्था मेरठ ने जरूरतमंदों को कराया राशन उपलब्ध।

संवाददाता: रेनू
रोबिन हुड आर्मी संस्था के मिशन 28 स्टेटस अभियान में दोनो शहरों ने मिलकर चलाया अभियान। संस्था की पूरी टीम ने कल हापुड़ में गरीब लोगो को खाने के लिए राशन उपलब्ध कराया। संस्था की पूरी टीम जगह जगह जाकर गरीब लोगो की मदद कर रही है। जिस को जिस चीज की जरूरत है खाने के लिए उसको उपलब्ध करवाई जा रही है। मेरठ जिले में रोबिन हुड संस्था ने जगह जगह बैनर व पोस्टर लगा कर लोगो को विशेष रूप से जागरूक किया।
महामारी को जड़ से खत्म करने हेतु विशेष रूप से कहा। की कोविड 19 वैक्सीन जरूर लगवानी है। तब ही हम कोविड 19 की चैन को तोड़ सकते हैं। इस महामारी से बचने के लिए आप सब कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होगा। जैसे दो गज की दूरी। मास्क लगाना। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। तब ही हम इस महामारी को अपने देश से बाहर निकल सके। संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त ना हो। और अपने परिवार के साथ सुरक्षित महसूस कर सके। पूरी टीम आज सड़को पर घूम घूम कर जनता को कोविड 19 के विरुद्ध जागरूक करने में लगी थी। और सभी को वैक्सीन के लिए जागरूक भी किया। और जनता से अपील की है की वैक्सिन जरूर लगवानी है