Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 03 अभियुक्त इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में पुलिस द्वारा कोविड-19 के मरीजों के लिए जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगातार मेरठ पुलिस की सख्त निगरानी होने के कारण 27 अप्रैल को सर्विलांस सेल व थाना नौचंदी की संयुक्त टीम द्वारा थाना नौचंदी क्षेत्र से आरटीओ पुल के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया I जिनके पास 03 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं I जो उक्त इंजेक्शनओं को *45 हजार/इंजेक्शन* की दर से बेचने का प्रयास कर रहे थे I मुख्य अभियुक्त शुभकामना हॉस्पिटल में कार्य करते हैं I जिनके माध्यम से यह इंजेक्शन अत्यधिक धन कमाने के उद्देश्य से बेचा जा रहा था I गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है कि यह इंजेक्शन उनको किस माध्यम से प्राप्त हो रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः- अदनान पुत्र जहीरूद्दीन निवासी मकान नंबर 1341 के ब्लॉक लोहिया नगर थाना खरखोदा मेरठ (नर्सिंग स्टाफ एवं डी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र), हाशिम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नंबर 1 मकान नंबर 878 मोमिन नगर फदल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट (नीड का छात्र), आफताब पुत्र इसरार निवासी 1750 के ब्लॉक लोहिया नगर मेरठ (लैब टेक्नीशियन), फरार अभियुक्त का नाम
ताजिम पुत्र तनवीर निवासी मकान नंबर 9 मोहल्ला बनियापाड़ा थाना कोतवाली मेरठ (शुभकामना हॉस्पिटल में OT इंचार्ज), बरामदगी का विवरणः-
03 रेमडेसिविर इंजेक्शन

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स