मेरठ न्यूज़: राशन, सब्जी, दूध की दुकानों में उमड़ी भारी भीड़।

संवाददाता: रेनू
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशनुसार को लाकडाउन के चलते बाजार सिर्फ 11:00 बजे तक ही खुल रहे है। जेल चुगीं थाना सिविल लाइन मेरठ में सुबह बाजार खुलते ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रहती। राशन, सब्जी, दूध, फल आदि दुकानों में लोगों की काफी भीड़ रहती है।। लोगों में पहले सामान लेने की होड़ मची रहती है। इस दौरान सुरक्षित दूरी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती है। बाजारों में चहल-पहल बनी रहती है। भीड़ अधिक उमड़ने के कारण लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया। सामान खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ रहती है । खचाखच भरे बाजार और दुकानों में लगी भीड़ के बीच लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करना ही भूल गए। यहां तक की कई लोग बिना मास्क के भी दिखाई देते है। हालांकि पुलिस बल लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देता नजर आया। हमने बाजार का हाल देखा तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखा। सेवाओं से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद नगर के कुछ हिस्सों में एक बजे बाद भी कुछ दुकानें खुली थी। कहीं आधा शटर खोलकर कारोबार चल रहा था। पुलिस ने इन दुकानों को बंद कराये।