मेरठ न्यूज: मोबाइल छिनैती पर पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही, एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 07 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशन में जनपद मे हो रही मोबाइल छिनैती की धरपकड कर गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी दौराला के कुशल निर्देशन में चैकिंग के दौरान थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियुक्त धीरज पुत्र भगवान निवासी वाजिद सगोली थाना कुण्डाली जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक मोबाइल ओपो कम्पनी का व वादी से लूटा हुआ पर्स जिसमे 1410/- रुपये व एक बस टिकट बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना दौराला पर मुकदमा अपराध संख्या 335/21 धारा 392, 411 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। बरामदगी का विवरण एक मोबाइल ओपो कम्पनी, वादी का पर्स जिसमे 1,410/- रुपये, एक रोडवेज बस टिकट। अभियुक्त धीरज का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 335/21 धारा 392, 411 आईपीसी थाना दौराला जनपद मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम पते
प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना दौराला जनपद मेरठ, योगेन्द्र सिंह, अनुज कुमार, अमित कुमार।