Breaking News

मेरठ न्यूज: थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण

मनीष गुप्ता : मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवम् सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के कुशल निर्देशन में चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे ।

Meerut News: Police Station Sadar Bazar Police Successfully Unveils Theft Event,

अभियान के दौरान दिनांक 22 नवंबर की रात्रि में रजबन छोटा बाज़ार टंडेल मोहल्ला मकान नंबर 10-36 सीबी क्वाटर थाना सदर बाजार मेरठ में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए। आज दिनांक 26 दिसंबर समय करीब 10:40 बजे सुबह सोफिया गर्ल्स स्कूल के पीछले गेट के सामने से अभियुक्त

01. शिब्बू पुत्र राजपाल निवासी सीबी क्वाटर टंडेल मोहल्ला रजबन छोटा बाज़ार थाना सदर बाजार मेरठ।

02. विशाल पुत्र लंबू निवासी टंडेल मोहल्ला रजबन छोटा बाज़ार थाना सदर बाजार मेरठ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 387/2020 धारा 380/457/411 भादवि को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की घटना में चोरी गया माल 5000 रूपए नगद व 02 सोने के हार व एक जोड़ी सोने के टॉप्स व 01 चांदी का हथफूल व 02 सोने के मंगलसूत्र मय मोतियों की माला 02 जोड़ी चांदी के बिछवे बरामद हुए। जिसकी जनता में भुरी भुरी प्रशंशा हो रही है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सदर बाजार मेरठ पर आवश्यक कारवाई की जा रही है। अन्य थानों से भी अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स