Meerut News: : थाना पुलिस ने भैसो का कटान करते हुए अपराधियो को किया गिरफ्तार।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
अवगत कराना है कि आज दिनांक 27-11-2020 को लोहा मंडी पटेल नगर मे तीन अभियुक्त गण 1.सलाउदीन पुत्र मौ0 चांद निवासी कोठी जन्नत निशा पूर्वा अहमद नगर थाना देहली गेट मेरठ 2. कमालुदीन पुत्र मौ0 चांद निवासी उपरोक्त 3. नवाब पुत्र नूर ईलाही निवासी अमीर रोड़ खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ द्वारा अवैध रूप से भैस का कटान किया जा रहा था। मुखबिर खास की सुचना पर दबिश देकर मौके से 01 नफर अभियुक्त सलाउदीन पुत्र मौ0 चांद निवासी कोठी जन्नत निशा पूर्वा अहमद नगर थाना देहली गेट को गिरफ्तार किया गया तथा कमालुदीन व नवाब मौके का फायदा उठाकर डेरी के पिछे के रास्ते से भाग गये तथा मौके से 30 किलो मांस 2 भैस की खाल 2 छुरी 1 कुल्हाड़ी 1 लकड़ी का गुटखा व 3 नफर जिंदा भैस बरामद हुई। मांस व खाल को आस पास के लोगो की मदद से गड्ढा खुदवा कर दबाया गया। थाना हाजा पर मु0अ0स0 284/20 धारा 269/270/290 भादवि व पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया।