Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना गंगानगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त व 05 मोबाईल फोन लूट व छिनैती के बरामद।

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 25 जुलाई को वादिया इसराना चौधरी पुत्री रियाज अहमद निवासी – नियर बस स्टैण्ड मोहल्ला जाटान 2 पुरकाजी मुजफ्फरनगर हाल पता आईआईएमटी के पास गंगानगर स्टार पब्लिक स्कूल के सामने गंगानगर मेरठ द्वारा थाना गंगानगर पर अज्ञात बाईक सवार द्वारा वादिया का मोबाईल फोन व कवर मे रखा ए0 टी0 एम0 कार्ड छीन कर ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या 163/21 धारा 392 अज्ञात बाईक सवार व दिनांक 4 अगस्त को वादी अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार बिंदल निवासी जेएफ 605 भागीरथी कुन्ज गंगानगर मेरठ द्वारा थाना गंगानगर पर अज्ञात बाईक सवार द्वारा वादी का मोबाईल फोन छीन कर ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या 178/21 धारा 392 अज्ञात बाईक सवार पजीकृत कराये थे। उक्त घटना के क्रम मे 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ के आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के कुशन मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर देहात महोदया के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे चैकिग के दौरान थाना गंगानगर पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर मेरठ मवाना रोड से खटकाना पुल की तरफ रास्ते पर रविश पुत्र राजबीर सिह निवासी ग्राम कुनकुरा थाना इंचौली जनपद मेरठ, रवि उर्फ भोला पुत्र मन्टू निवासी देधुपुर थाना मवाना मेरठ हाल पता मवाना शुगर फेक्ट्री के पास नटो के बराबर मे मेरठ को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या 163/21 मे लूटा गया मोबाईल रियल मी रंग काला व मुकदमा अपराध संख्या 178/21 मे लूटा गया मोबाईल सेमंसग गेलेक्सी जे-7 प्राईम रंग गोल्डन व 03 अन्य मोबाईल की बरामदी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण रविश पुत्र राजबीर सिह निवासी ग्राम कुनकुरा थाना इंचौली जनपद मेरठ, रवि उर्फ भोला पुत्र मन्टू निवासी देधुपुर थाना मवाना मेरठ हाल पता मवाना शुगर फेक्ट्री के पास नटो के बराबर मे मेरठ। कार्यवाही
मुकदमा अपराध सख्या 163/21 धारा 392 व मुकदमा अपराध संख्या 178/21 धारा 392 मे बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बढोत्तरी की गयी।
बरामदगी का विवरण मोबाईल रियलमी रंग काला आईएमईआई 863076048954051 व 863076048954044 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 163/21 धारा 392, मोबाईल सेमंसग गेलेक्सी जे-7 प्राईम रंग गोल्डन जिसका आईएमइआई नंबर 354741083063777/02 व 354742083063775/02 संबधित मुकदमा अपराध संख्या 178/21 धारा 392 मोबाईल वीवो रंग काला व लाल जिसका आईएमइआई नंबर 864084044767958 व 864084044767941, आईएमईआई रंग काला जिसका आईएमइआई नंबर 865021042286203 व865021042286211, सेमसंग ग्लेक्सी एम -1 जिसकी आईएमइआई नंबर 350813660738842/01 व 357929930738843/01, एक मोटरसाईकिल टीवीएस रेडियन UP 15 BK 5841 अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज शुदा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स