Meerut News: नियम तोड़ने वालो के खिलाफ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार ट्रैफिक नियमों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रण में रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम के साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेगुमपुल पुलिस चौकी के पास टीआई ट्रैफिक जी के नेतृत्व में टीएसआई जी के द्वारा बेगमपुल पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के चलते टीएसआई जी ने बिना हेलमेट, लाइसेंस, प्रदूषण, के पेपर न होने की वजह से कुछ लोगो के चालान भी काटे। और लोगो को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पब्लिक को बार बार समझाया जा रहा है कि वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आपका जीवन अमूल्य है। खुद भी सुरक्षित रहे और को भी सुरक्षित रखे।आज ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनने का सुझाव दिया। जिस कारण वो दुर्घटना से बच सकते है।