मेरठ न्यूज: योगी आदित्यनाथ जी के मेरठ आगमन पर उमड़ा जनसैलाब।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
यूपी में चुनावी बिगुल इस तरह से बज रहा है। जिस तरह से जंग के मैदान में बिगुल बजता है। जिस तरह से सभी पार्टी अपनी अपनी विधानसभा में पूरे जोश के साथ कार्यकर्ताओं को लेकर जनसंपर्क कर रही है। और आम जनता को संबोधित करते हुए। अपनी पार्टी की विशेषता के बारे में गुणगान करने में लगी है। इसी क्रम में आज मेरठ में योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हुआ। योगी जी के आगमन पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व अन्य विधायकों और कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।
जनता का जनसैलाब इस प्रकार उमड़ा जिसकी कोई सीमा नहीं थी। चारो ओर फूल ही फूल दिखाई दे रहा था। योगी आदित्यनाथ जी ने सांसद, विधायको और बाकी के सभी कार्यकर्ता के साथ चुनावी विचार विमर्श किया। फिर उसके बाद पूरे मेरठ जिले का जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान मेरठ की जनता ने उनके पूरे काफिले पर फूलो की बरसात की। योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सभी विधायकों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। और भरी बहुमत से जीत दिलाने का आग्रह किया।