मेरठ न्यूज: अंतर विद्यालय/ अकादमी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 13 फरवरी रविवार को शांति निकेतन विद्यापीठ में अखिल भारतीय अंतर विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रधानाचार्य श्री जिजीष जोसेफ जी एवं श्री रवि चौहान चीफ रेफरी ने किया। अन्य अतिथियों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्य एवं जिलों के कोच उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 350 के लगभग प्रतिभागियों ने भाग लिया है। यह खेल 13 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 350 के लगभग प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें। 13 से16 फरवरी 2022. डबल्स: अंडर-13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर-19 मिक्स डबल्स – अंडर-17, अंडर-19
सिंगल – अंडर 9, अंडर 11,अंडर 13, अंडर 15, अंडर-17, अंडर-19 इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 350 प्रतिभागियों की टीमों के एकल और युगल मैच आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन विशेष काकरान ने किया। विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन जी एवं प्रधानाचार्य श्री जिजीष जोसेफ जी ने इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मंगलकामना की है।