संवाददाता: रेनू
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद मेरठ मे अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरी की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड़ हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुये आज 23 मई को समय 05:00 बजे थाना ब्रहमपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिल्ली रोड़ पर मेवला फ्लाई ओवर के नीचे एक चोरी की गाडी स्विफ्ट डिजायर खड़ी है जिसमे चार लोग बैठे है इस सूचना पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस टीम बनाकर बिजली बम्बा बाईपास पर पहुंचे जहाँ पर खड़ी गाडी को घेरने की कोशिश की गयी तो गाडी मे बैठे चारों लोग पुलिस को देखकर उतर कर भागने लगे । पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा एक अभियुक्त भागने मे कामयाब हो गया । पूछताछ विवरण:- गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो पूछताछ मे अभियुक्त मोहसिन उर्फ बबलू ने बताया कि मेरी सोतीगंज मे दुकान है और मै एक्सीडेन्टल गाडी खरीदता हूँ उसके बाद एक्सीडेन्टल गाडियों के चेसिस नम्बर काटकर अपने पास रख लेते है और गाडी का बाकी सामान बेच देते है और हमे जिस मॉडल की गाडी की आवश्यकता होती है उसी मॉडल की गाडी को मै और मेरा साथी आफताब दिल्ली एनसीआर से चोरी करके लाते है । जब उस मॉडल की गाडी मिल जाती है तो उसका चेसिस नम्बर बदलकर अच्छे दामों मे बेच देते है । अभियुक्त आशू व रफीक ने बताया कि हमारी यूपी 16 एवी 3005 स्विफ्ट डिजायर गाडी का बरेली मे एक्सीडेन्ट हो गया था । गाडी को बदलने के संबंध में मोहसिन उर्फ बबलू से बात हुई की इसके बदले में हमे दूसरी गाडी दे देना तो बबलू ने कहा कि तुम्हारे एक लाख रुपये लगेगें इस तरह हमारा सौदा हो गया और आज 23 मई को बबलू ने हमे बताया कि तुम्हारे मॉडल की गाडी आ गयी है और हम आज चोरी की गाडी लेने आ गये है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पताः- मोहसिन उर्फ बबलू पुत्र अनसार अहमद निवासी 123 सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ, आशू खान पुत्र अफसर खान निवासी मोहल्ला शीश महल कस्बा बिशौली थाना बिसौली जिला बदायूँ, रफीक पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला कौवा टोला ईदगाह रोड़ कस्बा बिसौली थाना बिसौली जिला बदायूँ।
फरार अभियुक्त का नाम पताः-
आफताब पुत्र नामालूम निवासी किठौर थाना किठौर जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरणः-
एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, कटी हुई चेसिस नम्बर की प्लेट, नगद 95 हजार रुपये ।