मेरठ न्यूज: नींद से जागा नगर निगम, जनता को मिली राहत।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में जनता की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी जी ने कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी जी ने विभाग के लोगो को आदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। शहर के सभी क्षेत्रों में छोटी छोटी टीम गठित की गई है। टीम के माध्यम से जनता की सभी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के चलते जिलाधिकारी जी द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान घरों में लगे कुलरों के अंदर जमा कचरा व पनपते जहरीले मच्छरों से सावधान रहने की अपील की गई। और उनसे सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। साथ ही टीम ने लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में मशीन बुलाकर सफाई कार्य शुरू करवाया। और लोगो को कहा की कूड़ा कचरा सड़क पर ना डाले। कूड़े के लिए डस्टबिन का उपयोग करे।