मेरठ न्यूज: लॉकडाउन को सफल बनाने में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों ने दिया सहयोग

मनीष गुप्ता मेरठ : जिले में उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार पूर्ण लॉक डाउन के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार थाना प्रभारी जी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना पुलिस ने पूर्ण योगदान दिया।
महिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी कड़ी धूप में इविज चौराहे पर आज पूर्ण लॉक डाउन के दौरान पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद कोई भी दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहन चालक सड़क पर घूमता नजर नहीं आया। एका दुका जो लोग आवा जावी कर रहे थे। पुलिस द्वारा उनको कोविड 19 की गाइड लाइन को याद करवाते हुए घर में रहने की सलाह दी। और जो लोग बिना किसी कारण के सड़को पर घूम रहे थे। उनको कोविड 19 को लेकर विशेष रूप से कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए घर पर जाने की हिदायत दी।
पुलिस द्वारा जनता को ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे से अलग रहने के लिए भी विशेष रूप से कहा। ताकि इस बीमारी से ग्रस्त ना हो। और अपने परिवार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा। और खुद भी सुरक्षित रहने की सलाह दी। बाकी मेरठ की जनता का प्रशासन का पूरा सहयोग मिला।