Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

मेरठ न्यूज: नाली की टूटी पटरिया दुर्घटना को दे रही निमन्त्रण

संवाददाता: रेनू

मेरठ  :मेरठ शहर में कई कॉलोनी में कहीं उनकी सफाई नहीं हो रही है तो वहां की गंदगी बीमारियों को बुलावा देती है| तो कहीं नाली की टूटी पट्टियाँ इस बात का संकेत देती है की लापरवाही की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है| बन्नू मिया कालोनी में यह पटरी कई दिनों से टूटी हुई है जो की यह नाली गहरी है। अगर कोई बाइक का, साइकिल का, कार का, पहिया बीच में आता है| तो फिर दुर्घटना का होना अनिवार्य है। यह 15 फुट चौड़ी सड़क है कॉलोनी में लोगों का आना जाना लगा रहता है|

गली के बच्चे खेलते भी हैं यदि कोई छोटा बच्चा गिर जाए तो दुर्घटना इतनी बड़ी हो सकती है की जान को भी जोखिम में डाल सकती है| जिस कारण भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है नगर निगम में से कोई भी इस नाली की पटरी पर ध्यान नहीं देने आया कि इसको सही कराया जाए| क्यूंकि दुर्घटना की आशंका रात को ज्यादा बढ़ जाती है क्यूंकि रात को अंधेरे में किसी भी तरह की दुर्घटना हो, कोई भी चलते फिरते गिर जाए, तो नगर निगम को इन सभी दुर्घटना को होने से बचाने के लिए नालियों की साफ सफाई, टूटी फूटी नालियों की मरम्मत, टूटी पट्टियाँ इधर उधर पड़ा कचरा, सभी का निरिक्षण करना अनिवार्य है।

साथ ही लोगों को भी अपने आस पास के वातावरण की देखभाल करनी चाहिए| क्यूंकि यह सब भी तरह का नुकसान सबसे पहले उनको और उनके परिवार का ही होगा ।इसलिए हमारा भी कर्त्तव्य है की लोगों को भी जिम्मेवारी का एहसास कराया जाए और अपनी जिम्मेदारी को समझाए खुद को और अपने आस पास के लोगों को भी सुरक्षित रखा जाए|

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स