मेरठ न्यूज: अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट बीजेपी के समर्थन में

संवाददाता: मनीष गुप्ता
10 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए। जैसे ही पहलवान श्रीमती बबीता फोगाट दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए रिठानी मंडल के ग्राम घोपला, में पहुंची। वहा की जनता ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट सोमेंद्र तोमर व बबीता फोगाट का स्वागत किया। उसके बाद बबीता फोगाट ने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते हुए। जनता को संबोधित करते हुए। सोमेंद्र तोमर की विचार धारा को उनके सामने रखा। और उनके द्वारा आपके लिए किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया। और आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में बीजेपी को देने की अपील करते हुए। युवाओं, बुजुर्गो, महिलाओं का समर्थन मांगा। उसके बाद दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी अपने जनसंपर्क को आगे बढ़ाते हुए। वार्ड एक नई बस्ती लल्लापुरा में पहुंचे। वहा भी तहे दिल से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने प्रत्याशी के समर्थन में साथ चलकर लल्लापुरा में जनसंपर्क किया। और वहा रहने वाले रहवासियों से बीजेपी को वोट देने की अपील करी।