मेरठ न्यूज: घर से भारी मात्रा में अवैध अस्लाह बरामद।
संवाददाता: मनीष गुप्ता
जनपद में हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर रोकथाम एवं चोरो की धरपकड हेतू गस्त के दौरान शवी अख्तर पुत्र सदरूद्दीन निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला मेरठ, रजी अख्तर पुत्र सदरुद्दीन निवासी रुहासा थाना दौराला मेरठ को इनके घर से भारी मात्रा मे अवैध अस्लाह व कारतूस एवम् कारतूस बनाने के उपकरण पकडा गए। शवी अख्तर के कब्जे से एक रायफल 315 बोर फैक्ट्री मेड, एक तमंचा डबल बैरल 303 बोर,127 खोखे कारतूस 12 बोर, 23 कारतूस 303 बोर, कारतूस बनाने के उपकरण छर्रे छोटे – बडे वजन 6.5 किलोग्राम, एक हथौडी, एक पेंचकस, एक प्लास, एक रेती बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में दौराला थाने पर मुकदमा आर्म्स एक्ट शवी अख्तर, एवम् श्रीमति शबनम के 52 कारतूस 12 बोर के जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा आर्म्स एक्ट श्रीमति शबनम, रजी अख्तर से एक तमंचा 12 बोर व 10 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा आर्म्स एक्ट रजी अख्तर, श्रीमति रुबिना के 32 जिन्दा कारतूस 12 बोर के मुकदमा आर्म्स एक्ट श्रीमति रुबिना, शमी अख्तर के एक सिंगल बैरल 12 बोर बन्दूक व 32 जिन्दा कारतूस जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा आर्म्स एक्ट शमी अख्तर, श्रीमति शादाब से 35 जिन्दा कारतूस 12 बोर के जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा आर्म्स एक्ट श्रीमति शादाब, वशी अख्तर से 17 जिन्दा कारतूस 12 बोर के जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा आर्म्स एक्ट वशी अख्तर, मुकदमा आर्म्स एक्ट मिनाज किया गया है। तथा शवी अख्तर ने बताया की 303 के कारतूस जहीन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ जो उत्तर प्रदेश पुलिस मे कास्टेबल है। उस से 05 हजार रुपये मे खरीदे थे। तथा फैक्ट्री मेड रायफल मिनाज पुत्र इन्तसार निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ की है तथा बन्दूक, तमंचे व कारतूस आदि शमीम पुत्र ईब्राहीम निवासी टंकी वाली गली नई बस्ती कस्बा लावड थाना इंचौली मेरठ से 50 हजार रुपये मे खरीदे थे। खाली खोखो को भरकर बेचता हूं। वाछिंत एवम् फरार अभियुक्तगण श्रीमति शबनम पत्नि शवी अख्तर निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ, श्रीमति रुबिना पत्नि रजी अख्तर निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ, श्रीमति शादाब पत्नि शमी अख्तर निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ, शमी अख्तर पुत्र सदरुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ, वशी अख्तर पुत्र सदरुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ, मिनाज पुत्र इन्तसार निवासी रूहासा थाना दौराला मेरठ। प्रकाश मे आए अभियुक्तगण जहीन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जिला मेरठ (पुलिस आरक्षी), शमीम पुत्र ईब्राहीम निवासी टंकी वाली गली नई बस्ती लावड थाना इंचौली मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना दौराला मेरठ, वीर सिंह, अवधेस सिंह, अबरार हुसैन, कृष्ण कुमार रावत, ओमवीर सिंह, मन्जू, मीनू, गुडिया थाना दौराला मेरठ शामिल थे।