मेरठ न्यूज: गौतस्कर गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 18 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर रौकनपुरा मोहल्ला घोसियान थाना रेलवे रोड मेरठ में बसीम के घर में कुछ व्यक्ति इकहठ्ठा होकर गाय के पैर बॉधकर उसे काटकर उसका मीट बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना रेलवे रोड की पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को मौके पर पकड लिया, पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रौनकपुरा मोहल्ला धोसियान थाना रेलवे रोड मेरठ बताया एवं कब्जे से एक गाय जिन्दा बरामद की गई। बरामद गाय को गौशाला परतापुर में सुपुर्द किया गया एवं अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रौनकपुरा मोहल्ला धोसियान थाना रेलवे रोड मेरठ
बरामदगी का विवरण एक गाय जिन्दा रंग काला व सफेद, 01 चापड लोहा, 03 छुरी, एक कुल्हाडी, एक गट्टा लकडी,
एक तराजू, 50 काली पन्नी।