Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज : गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में थाना कंकरखेड़ा के उपनिरीक्षक सूरजपाल चौकी प्रभारी योगी पुरम को सूचना मिली कि एक महिला मद्रासी कॉलोनी में अवैध गांजे का कारोबार कर रही है। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर महिला अंजलि पत्नी पल्ले स्वामी निवासी मद्रासी कॉलोनी जवाहर नगर थाना कंकरखेड़ा मेरठ को महिला पुलिस की मदद से हिरासत में लिया गया ।
इसकी जामा तलाशी नियमानुसार लिए जाने पर उसके पास से 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता अंजलि पत्नी पल्ले स्वामी निवासी मद्रासी कॉलोनी जवाहर नगर थाना कंकरखेड़ा। बरामदगी का विवरण कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम गांजा।