मेरठ न्यूज: चालक को बन्धक बनाकर लूट करने वाले चार अभियुक्तगण गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जनपद मेरठ थाना सरुरपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 250/2021 धारा 342/394 का सफल अनावरण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के कुशल नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी सरधना के सफल पर्यवेक्षण में घटना का अनावरण करते हुए घटना मे नोएडा क्षेत्र से दिनांक 30 जुलाई की रात्रि 11:30 बजे लूटा गया ट्रक, ट्राला, 860 सीमेन्ट के कट्टे, घटना मे प्रयुक्त तमंचा सहित व वादी/चालक को बन्धक बनाकर थाना सरुरपुर क्षेत्र ग्राम भूनी के पास जंगल मे पेड से बांधने वाले अभियुक्त जाकिर पुत्र सहीदा निवासी इन्दाना थाना बिछोय जिला नुंहू मेवात (हरियाणा) को ग्राम सोन्दहद (हरियाणा) के पास इन्टर लॉक ईट की फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का माल खरीदने वाले वीरसिहं पुत्र बलवीर सिहं निवासी गारम पट्टी कस्बा व थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा), समय सिहं उर्फ पप्पू पुत्र लखनलाल निवासी ग्राम रोहता पट्टी थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा), अजीत पुत्र भरतराम निवासी ग्राम बन्चारी थाना मुडकटी जिला पलवल (हरियाणा) को मौके से 02 अगस्त समय 07:30 बजे गिरफ्तार किया गया । फर्द मौके पर तैयार कर अभियुक्तगण को लूटे गये बरामद ट्रक, ट्राला, 860 सीमेन्ट के कट्टो के थाने लाकर समय 11:31 बजे दाखिला किया गया । दाखिले के आधार पर अभियुक्त जाकिर उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 253/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। विवेचना से अभियोग मे धारा 411/120 बी बढोत्तरी की गयी।
अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ का विवरण जाकिर पुत्र साहिदा निवासी गाम इन्दाना थाना बिछोय जिला नुंहू मेवात (हरियाणा) ने पूछताछ करने पर बताया कि 31 जुलाई को शाम को ट्रक संख्या आर जे 14 जीएल 3709 के साथ जाकिर व उसके साथी खुर्शीद पुत्र अज्ञात निवासी नागल थाना हतीन जिला पलवल हरियाणा, शौकीन पुत्र अज्ञात निवासी नीमका थाना बिछोय जिला नुंहू मेवात (हरियाणा), अज्ञात जिसका नाम शाकिर व खुर्शीद को पता है जो खुर्शीद के गाँव का है । पलवल कट पर खडे थे तभी सीमेन्ट से भरे ट्रक के चालक ने अपने ट्रक को रोककर टायर आदि चेक किये थे ट्रक ड्राईवर को अकेला देख हम लोग अपने ट्रक को लेकर पीछे पीछे चल दिये यमुना एक्सप्रेसवे से करीब 500 मी0 पहले हमने अपने ट्रक को ओवरटेक कर इस ट्रक के आगे लगा दिया व इस ट्रक के चालक को रूकने का इशारा किया नही रूका तो हमने अपना ट्रक आगे लगा कर रोक लिया व ड्राईवर को हाथ पैर व मुंह बांधकर उसी गाडी में डाल लिया था । इसके बाद हम लोग डासना कट से नीचे उतर कर दोनो ट्रको को हापुड की ओर ले गये हापुड से कुछ पहले सीमेन्ट से भरे ट्रक में से ड्राईवर को निकाल कर हमने अपनी गाडी में बैठा लिया तथा इस ट्रक को खुर्शीद गढ की तरफ ले गया व अपने ट्रक को हम तीनों लोग इस ट्रक के चालक को लेकर मेरठ शामली होते हुए अम्बाला जा रहे थे रास्ते में जंगल को देखकर गाडी रोककर ड्राईवर को गाडी से नीचे उतारा व रात्रि के अधेरे में जंगल में रस्सी द्वारा पेड से बांध दिया था ।
इसके बाद हम लोग ट्रक लेकर अम्बाला पहुँचे, वहाँ पर अपने ट्रक व साथी को छोडकर जाकिर और शाकिर बस पकडकर परीक्षितगढ आ गये थे। 01 अगस्त दिन में हम लोग एक होटल पर रूके तथा 02 अगस्त की सुबह में जाकिर और शाकिर व खुर्शीद वहाँ से लूटे हुए इस ट्रक को लेकर आकर होडल रुके । जहाँ से शाकिर द्वारा अपने साथी शौकिन से बात कर सीमेन्ट बेचने का प्रोग्राम बनाया तो शौकिन, अलीजान को साथ लेकर होडल आ गया था, चूंकी शौकिन व अलीजान लूट की प्लानिंग कर लूटे व चोरी के सीमेन्ट को बेचने का काम करते है । हम चारो लोगो ने सीमेन्ट लूट कर दिया था जो शौकिन व अलीजान के सहयोग से इन लोगो को बेचा गया था । अलीजान ने सीमेन्ट बेचने की बात वीर सिहं से की । उसके बाद हम लोग अपना ट्रक लेकर ग्राम नीमका पहुँचे थे तो वीर सिहं ने शौकिन को बताया की सीमेन्ट को बेचने के लिए पार्टी से बात हो गयी है तथा ट्रक को ग्राम सोन्दहद के पास इन्टर लॉकिग ईट फैक्ट्ररी आने को कहा तो हम लोग सीमेन्ट से भरे इस ट्रक को लेकर यहाँ आ गये थे । वीर सिहं अपने इन दोनो साथियो के साथ मौजूद मिला व शौकिन व इन तीनो के बीच मोल भाव होने के बाद सीमेन्ट को उतार रहे थे कि आपने पकड लिया साहब यही मेरा बयान है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता जाकिर पुत्र सहीदा निवासी इन्दाना थाना बिछोय जिला नुंहू मेवात हरियाणा को ग्राम सोन्दहद (हरियाणा) उम्र करीब 22 वर्ष, वीरसिहं पुत्र बलवीर सिहं निवासी गारम पट्टी कस्बा व थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा) उम्र करीब 36 वर्ष, समय सिहं उर्फ पप्पू पुत्र लखनलाल निवासी ग्राम रोहता पट्टी थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा) उम्र करीब 45 वर्ष, अजीत पुत्र भरतराम निवासी ग्राम बन्चारी थाना मुडकटी जिला पलवल (हरियाणा) उम्र करीब 43 वर्ष।
बरामदगी का विवरण एक ट्रक, ट्राला जिसका नंबर RJ01GC1645, 860 कट्टे जे0 के0 सीमेन्ट, एक तमंचा 315 बोर।