मेरठ न्यूज: मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया। यह उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है जो मेरठ जिले में बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से खिलाड़ियों को नई दिशा मिलेगी। उनका भविष्य सुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश की जनता को रोजगार मिलेगा। यहां से निकलने के खिलाड़ी पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेगे। सरकार गरीबी के लिए लाचार लोगो के लिए व अन्य लोगो के लिए अपने विचार व्यक्त किए की आम जनता को वो सब सुविधा दी जाएगी। जिनकी उनको जरूरत होती है।
सलावा में जनता को संबोधित करने के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेरठ जिले के बाबा औघड़नाथ मंदिर में जाकर दर्शन किए। उसके बाद शहीद स्मारक गए। श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे काफिले के साथ पूरे जिले का निरीक्षण किया। मोदी जी और योगी जी के समर्थन में जिले के हर वार्ड से 50 50 बसों में सफर तय कर जनता ने अपना समर्थन सरकार को दिया।