मेरठ न्यूज: कोविड 19 के नियमो की उड़ाई धज्जियां।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जिस तरह से देश में कोविड को लेकर देश भर में तीसरी लहर को लेकर सरकार और प्रशासन अपनी चिंता दिखा रहा है। लगता नही की इस चिंता का कोई फर्क पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन के द्वारा स्कूल तो बंद करवा दिए गए। क्योंकि स्कूल अगर खुले रहते तो कोविड ज्यादा फैलता। लेकिन कोई इनसे यह पूछे की बसों में पूरी भीड़ भरकर चलती है। बाजारों में लोग झुंड बनाकर चलते है और खड़े रहते है। यह नजारा बेगुमपुल के पास लालकुर्ती बाजार मोड़ का है।
मॉल, जिम, रेस्टोरेंट आदि सभी जगहों पर भीड़ जमा होने से कोविड नही फैलेगा क्या। जहा लोग ना मास्क लगाकर रहते हैं और ना ही दूरी का ध्यान रखते हैं। इन सब का खुलना जरूरी है। स्कूल का खुलना जरूरी नहीं। क्योंकि शिक्षा की जरूरत तो है नहीं। जिस प्रकार बच्चो की सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उसी प्रकार बाकी सभी जगहों पर भी भीड़ को लेकर विशेष रूप से सख्ती करनी चाहिए। ताकि जल्द से जल्द यह बीमारी खत्म हो सके। और सभी कार्य पूर्ण रूप से शुरू किए जा सके। और आम जनता और बच्चे बिना किसी भय के कही भी आ जा सके।