मेरठ न्यूज: ताऊते तूफान के चलते प्रदेश भर में मौसम ने बदला मिजाज।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में आज मौसम ने बदला अपना मिजाज। हल्की हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना। थोड़ी थोड़ी ठंडक हो गई। सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के कारण सड़के सुनसान दिखाई दे रही थी। जो इक्का दुक्का लोग सड़को पर दिखाई दे रहे थे। वो भी आज बारिश के कारण अपने घरों में जाकर बैठ गए। साथ ही नगर निगम की खुली पोल। हल्की हल्की सी बारिश होते ही नालों में पानी भर गया। और जगह जगह कूड़ा पड़ा होने के कारण वहा पर कीचड़ जमा हो गया। जिस कारण वाहन के स्लिप होने का डर लगा रहता है।
कोविड 19 के मामले और ना ज्यादा हो इसीलिए प्रशासन जनता से बार बार अपील कर रहा है कि आप लोग बिना किसी वजह के सड़को पर ना निकले। और जब कोई ज्यादा ही जरूरी हो तो ही बाहर निकले और वो भी मास्क लगा कर निकले। व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे। और आपस में दूरी का ध्यान रखें। और खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रखने की कोशिश करे। ताकि इस महामारी से कोई व्यक्ति ग्रसित ना हो। पुलिस द्वारा निरंतर अपील की जा रही की हम सब को मिलकर इस चैन को जल्द ही तोड़ना है।