Meerut News: रास्ता बंद होने की वजह से लोगो को हुई परेशानी ।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे कभी नाला बनाने के लिए कभी पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए कभी तार डालने के लिए सड़क की खुदाई तो कर देते। पर काम पुरा होने के बाद भी मरम्मत नही करते है। जिस कारण कॉलोनी वासियो को और सड़क पर चलने वाले लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । यही हाल इस समय भुमिया पुल से दिल्ली रोड पर जाने वाली सड़क पर स्थित ब्रहमपुरी चौराहे का है। पुलिया को दुबारा बनाने के लिए सड़क के बीच बनी हुई पुलिया को तोड़ दिया गया है। पुलिया को तोड़े कई दिन बीत गए है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। जिस कारण पब्लिक को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। नाले नालियो का निर्माण करने से क्या होगा । जब तक नगर निगम बड़े बड़े नालो की सिलट नही निकालेगा। यह हाल ओडियन वाले नाले का है। हर साल करोड़ो रूपये खर्च होते है पर सफाई के नाम पर कुछ भी नही होता है। बस खानापूर्ति कर के चले जाते है